ETV Bharat / state

कोहरे की चादर से ढका पीलीभीत-लखनऊ हाईवे

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पीलीभीत जिले में सर्दी का सितम इस कदर जारी है कि पीलीभीत से लखनऊ जा रहे हाईवे पर कोहरे ने अपना डेरा जमा रखा है. पूरे हाईवे पर कोहरे की चादर जमी पड़ी है, जिसके चलते आने-जाने वाली गाड़ियों की रफ्तार बिल्कुल थम चुकी है.

कोहरे की चादर
कोहरे की चादर
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 12:15 PM IST

पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसा जनपद पीलीभीत अपने तराई क्षेत्र को लेकर अक्सर मौसम की मार झेलता आया है. यहां गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा गर्मी, बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा बारिश और ठंड के मौसम में सबसे कड़ाके की ठंड देखने को मिलती है. जनपद पीलीभीत में पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इसके चलते यहां पर हाड़ कापने वाली ठंड के साथ-साथ पूरे जनपद में जमकर कोहरा बना हुआ है. पीलीभीत से लखनऊ जा रहे हाईवे पर कोहरे की चादर जम चुकी है.

हाईवे पर रुकी रफ्तार

जनपद पीलीभीत में कड़ाकेदार ठंड होने के चलते यहां पर गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह रुक चुकी है. लखनऊ की ओर जाने वाले हाईवे पर कोहरे की चादर होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार बिल्कुल धीमी पड़ गई है. यहां से गुजर रहे राहगीरों को अपनी गाड़ियों की फॉग लाइट जलाकर गुजारना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लोग ठंड की वजह से अपनी गाड़ी रोककर अलाव तापने को भी मजबूर हो रहे हैं.

एक हफ्ते बाद आज वापस हुई ठंड

जनपद पीलीभीत में पिछले एक हफ्ते पहले जोरदार कड़ाके की ठंड ने लोगों को हिला दिया था. पिछले एक हफ्ते से लगातार धूप निकलने की वजह से लोग चैन की सांस ले रहे थे, लेकिन आज अचानक पारा गिरने की वजह से ठंड तेजी से बढ़ गई. इसके चलते लोग अपने घरों में अलाव जलाकर तापने को मजबूर हैं.

पीलीभीत: हिमालय की तलहटी में बसा जनपद पीलीभीत अपने तराई क्षेत्र को लेकर अक्सर मौसम की मार झेलता आया है. यहां गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा गर्मी, बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा बारिश और ठंड के मौसम में सबसे कड़ाके की ठंड देखने को मिलती है. जनपद पीलीभीत में पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इसके चलते यहां पर हाड़ कापने वाली ठंड के साथ-साथ पूरे जनपद में जमकर कोहरा बना हुआ है. पीलीभीत से लखनऊ जा रहे हाईवे पर कोहरे की चादर जम चुकी है.

हाईवे पर रुकी रफ्तार

जनपद पीलीभीत में कड़ाकेदार ठंड होने के चलते यहां पर गाड़ियों की रफ्तार पूरी तरह रुक चुकी है. लखनऊ की ओर जाने वाले हाईवे पर कोहरे की चादर होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार बिल्कुल धीमी पड़ गई है. यहां से गुजर रहे राहगीरों को अपनी गाड़ियों की फॉग लाइट जलाकर गुजारना पड़ रहा है. इतना ही नहीं लोग ठंड की वजह से अपनी गाड़ी रोककर अलाव तापने को भी मजबूर हो रहे हैं.

एक हफ्ते बाद आज वापस हुई ठंड

जनपद पीलीभीत में पिछले एक हफ्ते पहले जोरदार कड़ाके की ठंड ने लोगों को हिला दिया था. पिछले एक हफ्ते से लगातार धूप निकलने की वजह से लोग चैन की सांस ले रहे थे, लेकिन आज अचानक पारा गिरने की वजह से ठंड तेजी से बढ़ गई. इसके चलते लोग अपने घरों में अलाव जलाकर तापने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.