ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ घर से निकली छात्रा की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप - student girl dies in road accident

पीलीभीत जिले में प्रेमी के साथ घर से निकली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना पर परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 2:07 PM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में प्रेमी के साथ घर से निकली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना पर परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है.


जानकारी के मुताबिक जहानाबाद कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ घर से निकली थी. परिजनों का कहना है कि पिछले 2 साल से छात्रा का प्रेम प्रसंग घर के पास ही रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था.

जहां दोनों शादी करने के इच्छुक थे, लेकिन लड़के के घर वाले शादी के लिए इंकार कर रहे थे. जिसके बावजूद भी दोनों पक्षों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार जनों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह युवक ने छात्रा को बात करने के लिए बुलाया और अपने साथ ले गया. शुक्रवार देर शाम गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाने के कारण मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी भी दुर्घटना में घायल हो गया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. जबकि पुलिस इस पूरे मामले को आरोपी के साथ मिलकर दुर्घटना दिखाने की कोशिश कर रही है.

पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- प्रेमी ने ही महिला की हत्या कर शव जलाया था, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में प्रेमी के साथ घर से निकली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना पर परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है.


जानकारी के मुताबिक जहानाबाद कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ घर से निकली थी. परिजनों का कहना है कि पिछले 2 साल से छात्रा का प्रेम प्रसंग घर के पास ही रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा था.

जहां दोनों शादी करने के इच्छुक थे, लेकिन लड़के के घर वाले शादी के लिए इंकार कर रहे थे. जिसके बावजूद भी दोनों पक्षों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार जनों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह युवक ने छात्रा को बात करने के लिए बुलाया और अपने साथ ले गया. शुक्रवार देर शाम गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाने के कारण मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई. वहीं, प्रेमी भी दुर्घटना में घायल हो गया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. जबकि पुलिस इस पूरे मामले को आरोपी के साथ मिलकर दुर्घटना दिखाने की कोशिश कर रही है.

पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- प्रेमी ने ही महिला की हत्या कर शव जलाया था, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.