ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के बदले शव, अस्पताल के बाहर दो पक्षों का हंगामा - पीलीभीत ताजा समाचार

यूपी के पीलीभीत में कोरोना संक्रमित दो मरीजों के शव गलत शिनाख्त होने की वजह से बदल गए. इसको लेकर दोनों पक्षों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

कोरोना संक्रमित का शव बदला
कोरोना संक्रमित का शव बदला
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:40 PM IST

पीलीभीत: जिले के एल-2 अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमित दो मरीजों के शव बदलने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान देखते ही देखते मारपीट जैसे हालात बन गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया.

जानें पूरा मामला
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय कोरोना मरीज को बुधवार को इलाज के लिए एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की और अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए. इस दौरान परिजनों ने शव की गलत शिनाख्त कर ली. मुक्तिधाम पर पहुंचकर जब परिवार के अन्य सदस्यों को आभास हुआ कि गलत शव लाया गया है तो वे शव को वापस लेकर एल-2 अस्पताल पहुंचे. जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गलत शव ले जाने को लेकर नोकझोंक हो गई. इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

पीलीभीत: जिले के एल-2 अस्पताल के बाहर कोरोना संक्रमित दो मरीजों के शव बदलने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान देखते ही देखते मारपीट जैसे हालात बन गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया.

जानें पूरा मामला
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय कोरोना मरीज को बुधवार को इलाज के लिए एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की और अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले गए. इस दौरान परिजनों ने शव की गलत शिनाख्त कर ली. मुक्तिधाम पर पहुंचकर जब परिवार के अन्य सदस्यों को आभास हुआ कि गलत शव लाया गया है तो वे शव को वापस लेकर एल-2 अस्पताल पहुंचे. जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गलत शव ले जाने को लेकर नोकझोंक हो गई. इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस से अभद्रता मामले में 7 नामजद समेत 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.