ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी - पीलीभीत में आत्महत्या के मामले

पीलीभीत में 28 वर्षीय युवक का शव सरकारी स्कूल के प्रांगण से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से युवक की आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास किया तो परिजन वजह नहीं बता पाए.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:58 PM IST

पीलीभीत: जिले में सरकारी स्कूल के प्रांगण में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की, लेकिन मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर किशनपुर गांव के रहने वाले राम सागर का 28 वर्षीय पुत्र अमन शुक्रवार रात 9 बजे से घर से लापता था. परिजन लगातार युवक की तलाश कर रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह होने पर गांव के बच्चे खेलने के लिए स्कूल की तरफ गए तो शव स्कूल परिसर में ही आम के पेड़ से लटकता मिला. घटना के बाद पूरे मामले की सूचना सेहरामऊ उतरी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी कर ली थी, लेकिन तभी परिजनों और स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

आत्महत्या करने की वजह नहीं बता पा रहे हैं परिजन
घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से युवक की आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास किया तो परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पाए. साथ ही किसी भी कार्रवाई से परिजनों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे. उसपर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पीलीभीत: जिले में सरकारी स्कूल के प्रांगण में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की, लेकिन मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर किशनपुर गांव के रहने वाले राम सागर का 28 वर्षीय पुत्र अमन शुक्रवार रात 9 बजे से घर से लापता था. परिजन लगातार युवक की तलाश कर रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह होने पर गांव के बच्चे खेलने के लिए स्कूल की तरफ गए तो शव स्कूल परिसर में ही आम के पेड़ से लटकता मिला. घटना के बाद पूरे मामले की सूचना सेहरामऊ उतरी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम पर भेजने की तैयारी कर ली थी, लेकिन तभी परिजनों और स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

आत्महत्या करने की वजह नहीं बता पा रहे हैं परिजन
घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से युवक की आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास किया तो परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पाए. साथ ही किसी भी कार्रवाई से परिजनों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. सेहरामऊ उत्तरी थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे. उसपर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.