ETV Bharat / state

पीलीभीत: 3 दिन बाद क्षत-विक्षत अवस्था में मिला बच्चे का शव

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीते कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी थी. महिला समेत एक बच्चे का शव बरामद हो गया था. वहीं शुक्रवार को दूसरे बच्चे का शव बरामद हुआ है.

बच्चे का शव बरामद.
बच्चे का शव बरामद.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:25 PM IST

पीलीभीत: जिले केमाधवटांडा थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने सोमवार की शाम अपने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी थी. इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, जिसमें महिला और एक बच्चे का शव बरामद हो गया था, लेकिन एक बच्चे का शव तीन दिन बाद क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ.

मामला पीलीभीत के माधवटांडा थाना क्षेत्र का है. यहां शाहगढ़ इलाके की रहने वाली सरनजीत कौर ने अपने दो बच्चों के साथ सोमवार की शाम निगोही ब्रांच नहर में छलांग लगा दी थी, जिससे तीनों की मौत हो गई थी. वहीं सूचना के बाद मां और एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो पाया था. बच्चे के शव को लेकर तीन दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर गजरौला की एक नहर में बच्चे का शव मिला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका सरनजीत कौर, पति दलजीत सिंह के उत्पीड़न से परेशान होकर नहर में बच्चों के साथ कूद गयी थी. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें पुलिस ने मृतिका सरनजीत कौर के पति दलजीत सिंह समेत चार लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार जांच के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

पीलीभीत: जिले केमाधवटांडा थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने सोमवार की शाम अपने दो बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी थी. इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, जिसमें महिला और एक बच्चे का शव बरामद हो गया था, लेकिन एक बच्चे का शव तीन दिन बाद क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ.

मामला पीलीभीत के माधवटांडा थाना क्षेत्र का है. यहां शाहगढ़ इलाके की रहने वाली सरनजीत कौर ने अपने दो बच्चों के साथ सोमवार की शाम निगोही ब्रांच नहर में छलांग लगा दी थी, जिससे तीनों की मौत हो गई थी. वहीं सूचना के बाद मां और एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन एक बच्चे का शव बरामद नहीं हो पाया था. बच्चे के शव को लेकर तीन दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था. घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर गजरौला की एक नहर में बच्चे का शव मिला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका सरनजीत कौर, पति दलजीत सिंह के उत्पीड़न से परेशान होकर नहर में बच्चों के साथ कूद गयी थी. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें पुलिस ने मृतिका सरनजीत कौर के पति दलजीत सिंह समेत चार लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार जांच के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.