ETV Bharat / state

ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, परिजनों का शव के अंतिम संस्कार से इनकार - हत्या किए जाने की आशंका

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने निकली एक 16 वर्षीय छात्रा की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. उधर, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे छात्रा के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

रेप के बाद हत्या की आशंका
रेप के बाद हत्या की आशंका
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 8:01 PM IST

पीलीभीत: प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां ट्यूशन पढ़ने निकली एक नाबालिग छात्रा की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे छात्रा के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.



दरअसल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी. जब छात्रा काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा और छात्रा का अपहरण किए जाने की आशंका जताई. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस कप्तान दिनेश कुमार जानकारी देते हुए

खोजबीन के दौरान पुलिस को नाबालिग छात्रा का शव देर रात गांव के पास ही स्थित गन्ने के खेत में मिला. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. इसके साथ ही कुछ ही दूरी पर नाबालिग छात्रा की किताबें, बैग, साइकिल और जूते बरामद हुए थे. मौके से चार बीयर की बोतलें, नमकीन और सिगरेट के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग छात्रा के साथ आरोपियों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- हुनर हाट में अभिनेता अन्नू कपूर ने बिखेरा जलवा, सुरीली आवाजों से गुलजार हुई महफिल

पुलिस ने दर्ज की FIR

तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंग रेप, हत्या, पास्को एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं. शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा.

सपा नेताओं ने उठाई ये मांग.

शव के अंतिम संस्कार से इनकार

रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस निगरानी में नाबालिग छात्रा का शव गांव पहुंचा. अब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं. परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक छात्रा के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है.

वहीं, पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा, जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह और प्रदेश सचिव सतनाम सिंह समेत बड़ी संख्या में सपाई भी गांव पहुंचे और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सपा नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मदद के साथ परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी भी दी जाए.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. उधर, पोस्टमार्टम के दौरान सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां ट्यूशन पढ़ने निकली एक नाबालिग छात्रा की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे छात्रा के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.



दरअसल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी. जब छात्रा काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा और छात्रा का अपहरण किए जाने की आशंका जताई. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस कप्तान दिनेश कुमार जानकारी देते हुए

खोजबीन के दौरान पुलिस को नाबालिग छात्रा का शव देर रात गांव के पास ही स्थित गन्ने के खेत में मिला. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. इसके साथ ही कुछ ही दूरी पर नाबालिग छात्रा की किताबें, बैग, साइकिल और जूते बरामद हुए थे. मौके से चार बीयर की बोतलें, नमकीन और सिगरेट के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग छात्रा के साथ आरोपियों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें- हुनर हाट में अभिनेता अन्नू कपूर ने बिखेरा जलवा, सुरीली आवाजों से गुलजार हुई महफिल

पुलिस ने दर्ज की FIR

तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंग रेप, हत्या, पास्को एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं. शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा.

सपा नेताओं ने उठाई ये मांग.

शव के अंतिम संस्कार से इनकार

रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस निगरानी में नाबालिग छात्रा का शव गांव पहुंचा. अब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं. परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक छात्रा के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है.

वहीं, पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा, जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह और प्रदेश सचिव सतनाम सिंह समेत बड़ी संख्या में सपाई भी गांव पहुंचे और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सपा नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मदद के साथ परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी भी दी जाए.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. उधर, पोस्टमार्टम के दौरान सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.