पीलीभीतः उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले में पुत्री की शादी को लेकर परेशान पिता का आज सुबह गांव के ही पास एक खेत में शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर हीरा के चंद्रपाल (42) बीते दिन दोपहर लगभग 12:00 बजे अपने घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकल गए थे. जिसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं आए, जिसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें पूरी रात तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. आज सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे खेत पर गए एक ग्रामीण ने खेत में शव को देखा इसके बाद तत्काल उसने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बेहाल रहे वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी में ओमिक्रोन की दहशत, तेजी से पांव पसार रहा डेल्टा वैरिएंट
मृतक चंद्रपाल के भाई हरदयाल ने बीसलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है. हरदयाल ने बताया कि उसका भाई बीते दिन लड़की की शादी को लेकर तनाव में था जिसको लेकर वह घर से निकल गया था और कुछ पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया है कि खेत में एक डेड बॉडी की सूचना मिली है, जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप