पीलीभीत: बीसलपुर में पुलिस की लापरवाही के चलते 10 दिन से लापता चल रहे युवक का शव सोमवाक सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी देते हुए बीसलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
दरअसल, बीसलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय आसिफ बीते 10 दिनों से लापता चल रहा था. युवक के परिजन लगातार युवक की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. युवक के लापता होने के 10 दिन बाद युवक का शव आज सुबह बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवल पति पुरा गांव के बाहर स्थित गन्ने के खेत में मिला. युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में शव को मोर्चरी से जबरन लेकर भागे परिजन, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. 10 दिन बाद आसिफ का शव गन्ने के खेत से बरामद होने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने ईदगाह चौराहे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना के बाद इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई.
यह भी पढ़े-पति की हत्या करने के लिए शूटर के साथ बुलाया था प्रेमी को, तीनों गिरफ्तार