पीलीभीत: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल पक्ष के 5 लोगों को नशीला पदार्थ देकर एक विवाहिता रात के अंधेरे में नगदी जेवरात लेकर फरार हो गई. घटना के बाद गांव के लोगों ने परिवार के 5 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुलाब टांडा के रहने वाले सुशील की पत्नी आरती ने गुरुवार देर शाम परिजनों को खाने के लिए आलू चावल बनाए थे. बेहद स्वादिष्ट भोजन का परिवार के सभी लोगों ने लुफ्त उठाया. लेकिन जिसने भी खाना खाया वह गहरी नींद के आगोश में चला गया. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर विवाहिता ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर घर में रखी नगदी और जेवरात लेकर अपनी 1 साल की बेटी के साथ फरार हो गई. शुक्रवार सुबह बदहवास स्थिति में परिवार के लोगों ने मदद के लिए गांव के लोगों को बुलाया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंपा देवी 10 वर्षीय बालक विशाल 14 वर्षीय साक्षी और 38 वर्षीय सत्यवती समेत महिला के पति सुशील को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
वहीं, इस दौरान चिकित्सकों ने सभी की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद ससुराल पक्ष ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी है. तहरीर मिलने के बाद माधोटांडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना पर सीओ पूरनपुर सुनील दत्त का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्दी पुलिस टीम विवाहिता को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- सड़क पर तड़प रहे घायल को देखकर राजा भैया ने रुकवाया काफिला, निजी वाहन से भेजा अस्पताल