पीलीभीत : बीते शनिवार से लापता युवक का शव मंगलवार को गन्ने के खेत से बरामद हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है.
घरवालों ने काफी खोजा लेकिन नहीं चला पता: न्यूरिया थाना क्षेत्र के गिधौर गांव का मनोज संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. परिजनों ने मनोज को काफी खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने दो दिन पहले थाने में मनोज के गायब होने का मामला दर्ज कराया.
गांव के पास खेत में मिला शव : मंगलवार को गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित खेत में काम करने पहुंचे किसान को शव पड़ा दिखा. किसान ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मनोज के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. मनोज के शव को देखते ही परिजनों में कोहरम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा मौत का कारण : मनोज की मौत के बाद परिवार के लोग हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा.
यह भी पढ़ें : Pilibhit में बाघ की हड्डियों के साथ दो तस्करों को STF ने दबोचा