ETV Bharat / state

पीलीभीत: स्वास्थ्य राज्यमंत्री के दौरे में ड्यूटी कर रहे युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे कोविड-19 पॉजिटिव युवक के भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद तमाम आला अधिकारी समेत पत्रकारों ने चैन की सांस ली है.

minister of state for health atul garg
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:50 PM IST

पीलीभीत: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे कोविड-19 पॉजिटिव युवक के भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तमाम आला अधिकारी समेत पत्रकारों ने चैन की सांस ली है, क्योंकि दौरे के दौरान बीजेपी के कई विधायक समेत तमाम आलाधिकारी और पत्रकार मौजूद थे. फिलहाल रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग 11 जून को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पीलीभीत जिले पहुंचे थे. इस दौरान उनसे मिलने के लिए बीजेपी के विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना संक्रमित युवक का भाई यहीं पर ड्यूटी कर रहा था.

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात युवक का भाई 9 जून को दिल्ली से वापस अपने घर आया था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं जब यह पता चला कि संक्रमित युवक का भाई जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र है और राज्यमंत्री अतुल गर्ग के दौरे के दौरान उनके साथ ड्यूटी कर रहा था तो जिला अस्पताल परिसर समेत भाजपा कार्यकारिणी में हड़कंप मच गया.

पीलीभीत: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

वहीं मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने बताया कि सभी आयुष्मान मित्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब किसी भी तरह की कोई भी चिंता की बात नहीं है.

पीलीभीत: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे कोविड-19 पॉजिटिव युवक के भाई की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तमाम आला अधिकारी समेत पत्रकारों ने चैन की सांस ली है, क्योंकि दौरे के दौरान बीजेपी के कई विधायक समेत तमाम आलाधिकारी और पत्रकार मौजूद थे. फिलहाल रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग 11 जून को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पीलीभीत जिले पहुंचे थे. इस दौरान उनसे मिलने के लिए बीजेपी के विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे थे. कोरोना संक्रमित युवक का भाई यहीं पर ड्यूटी कर रहा था.

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात युवक का भाई 9 जून को दिल्ली से वापस अपने घर आया था. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं जब यह पता चला कि संक्रमित युवक का भाई जिला अस्पताल में आयुष्मान मित्र है और राज्यमंत्री अतुल गर्ग के दौरे के दौरान उनके साथ ड्यूटी कर रहा था तो जिला अस्पताल परिसर समेत भाजपा कार्यकारिणी में हड़कंप मच गया.

पीलीभीत: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

वहीं मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने बताया कि सभी आयुष्मान मित्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब किसी भी तरह की कोई भी चिंता की बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.