पीलीभीत : पीलीभीत के जिला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद कैदी को लखनऊ इलाज के लिए रेफर किया गया था, जहां कोविड-19 के टेस्ट के दौरान कैदी को कोरोना संक्रमित पाया गया. संक्रमित कैदी की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई. बदायूं जिले का रहने वाला ओमेंद्र यादव (47) हत्या के मामले में पीलीभीत की जिला जेल में सजा काट रहा था. ओमेंद्र को कैंसर की बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था. 3 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर ओमेंद्र को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था, जहां कोविड-19 के टेस्ट के दौरान ओमेंद्र को कोरोना संक्रमित पाया गया. गुरुवार को ओमेंद्र की मौत हो गई, जिसके बाद सूचना मिलने पर पीलीभीत के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
पीलीभीत की जिला जेल में सजा काट रहे कैदी की लखनऊ में मौत के बाद पीलीभीत के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों का कहना है कि कैदी के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की भी जांच कराई जाएगी. मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत के एसीएमओ डॉ. सी एम चतुर्वेदी ने बताया कि कैदी की मौत की सूचना मिली है. संपर्क में आने वाले लोगों के टेस्ट कराए जाएंगे.