पीलीभीत: सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पीलीभीत पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना पसीना बहा रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर आ रहे सीएम योगी
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार पीलीभीत दौरे पर आ रहे हैं. सीएम गुरुवार को लखीमपुर खीरी के कृषि महाविद्यालय के उद्घाटन सत्र में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे, लखीमपुर खीरी के बाद सीएम योगी पीलीभीत पहुंच रहे हैं.
जिले के आला अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम योगी बिलसंडा थाना क्षेत्र के नुरानपुर गांव में बने नाथ संप्रदाय मंदिर में बनाई जा रही गोशाला का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नाथ संप्रदाय के गुरु से मुलाकात भी करेंगे. अपने 2 घंटे के दौरे के दौरान सीएम योगी जिले के विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: एसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा, काटे चालान