पीलीभीत: पंचायत चुनाव में नो ड्यूज के नाम पर खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा है. बीसलपुर तहसील में संग्रह कार्यालय के बाबू का नो ड्यूज के नाम पर रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद एसडीएम बीसलपुर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं.
प्रधान प्रत्याशियों से धन उगाही
बीसलपुर तहसील स्थित संग्रह कार्यालय में तैनात बाबू नो ड्यूज के नाम पर धन उगाही कर रहा था. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बीसलपुर एसडीएम राकेश गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ध्रुव नारायण को जांच कर आरोपी बाबू के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव 2021 : तहसील-तहसील नोड्यूज के लिए वसूली
तहसीलदार ध्रुव नारायण ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. बाबू संजीव शुक्ला पर लगे आरोप सिद्ध हुए हैं. उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.