ETV Bharat / state

रात भर दौड़ती रही कई थानों की पुलिस, आखिर यहां से बरामद हुआ मासूम का शव - पीलीभीत दियूरिया में मिला शव

यूपी के पीलीभीत में एक मासूम के अपहरण-हत्या का मामला सामने आया है. अपहरण की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस गुरुवार को रात भर दौड़ती रही. आखिरकार पुलिस को मासूम का शव घर के पास एक गड्ढे से मिला.

पीलीभीत मासूम बच्चे का अपहरण
पीलीभीत मासूम बच्चे का अपहरण
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 1:29 PM IST

पीलीभीत: जिले में डेढ़ वर्षीय एक मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस रात भर इधर-उधर दौड़ती नजर आई. वहीं देर रात मासूम का शव घर के पास ही बने गड्ढे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, दियूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पकड़िया गांव के रहने वाले संजीव का डेढ़ वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था. परिजनों की माने तो अचानक मासूम गायब हो गया. गांव वालों की मदद से 9 बजे तक परिजन मासूम की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद 4 थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मासूम को ढूंढने की कवायद शुरू की.

कई घंटों तक चली पुलिस विभाग की खोजबीन के बाद आखिरकार मासूम का शव घर के पास ही स्थित पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद हुआ. सुबह 3:30 बजे मासूम का शव पुलिस टीम द्वारा गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अवनीश के पिता ने बताया कि अवनीश घर का बड़ा बेटा था. अवनीश का एक छोटा भाई भी है.

मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि मासूम का शव गड्ढे से बरामद हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BJP विधायक ने 'बाबा' को बोला फर्जी, BSP प्रत्याशी को जिताने का दावा करने का ऑडियो वायरल

पीलीभीत: जिले में डेढ़ वर्षीय एक मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस रात भर इधर-उधर दौड़ती नजर आई. वहीं देर रात मासूम का शव घर के पास ही बने गड्ढे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, दियूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पकड़िया गांव के रहने वाले संजीव का डेढ़ वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था. परिजनों की माने तो अचानक मासूम गायब हो गया. गांव वालों की मदद से 9 बजे तक परिजन मासूम की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. मासूम के अपहरण की सूचना मिलने के बाद 4 थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मासूम को ढूंढने की कवायद शुरू की.

कई घंटों तक चली पुलिस विभाग की खोजबीन के बाद आखिरकार मासूम का शव घर के पास ही स्थित पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद हुआ. सुबह 3:30 बजे मासूम का शव पुलिस टीम द्वारा गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अवनीश के पिता ने बताया कि अवनीश घर का बड़ा बेटा था. अवनीश का एक छोटा भाई भी है.

मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि मासूम का शव गड्ढे से बरामद हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BJP विधायक ने 'बाबा' को बोला फर्जी, BSP प्रत्याशी को जिताने का दावा करने का ऑडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.