ETV Bharat / state

रि-बोरिंग के नाम पर सचिव सरकार को लगा रहे थे चूना, हर हैंडपंप पर ले रहे थे 10 हजार

यूपी के पीलीभीत जिले में हैंडपंप री-बोरिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जनपद में मुख्य विकास सचिव ने धांधलेबाजी करते हुए हैंडपंप मिस्त्री का मेहनताना रोक लिया. साथ ही सरकारी बजट में भी घालमेल किया. हैंडपंप मिस्त्री ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है.

हैंडपंप की री-बोरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:51 PM IST

पीलीभीत: जनपद में एक हैंडपंप मिस्त्री ने पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार पर धांधलेबाजी का आरोप लगाया. हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की. मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

हैंडपंप की री-बोरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार.

जानें क्या है मामला-

  • बिठौरा कला गांव के रहने वाले हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार की करीब दो वर्ष पहले पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार से मुलाकात हुई थी.
  • जिस पर मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने गौरव कुमार से हैंडपंप री-बोरिंग करने को कहा था.
  • मुख्य विकास सचिव ने उससे क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के हैंडपंप रिबोर करा लिये.
  • मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने शिकायत की है.
  • जिसमें उसने बताया कि उसे एक हैंडपंप रि-बोरिंग के 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी.
  • जिसको लेकर उसका तीन लाख रूपये का भुगतान होना था.
  • जिसमें से सचिव ने एक लाख 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया और बची हुई धनराशि को बाद में देने को कहा था.
  • लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने उसका भुगतान नहीं किया है.

ईटीवी भारत ने इस पर जब मुख्य विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो मुख्य विकास अधिकारी ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है इसलिए पहले जांच कराई जाएगी.

सचिव लाल बहादुर गंगवार ने जिला प्रशासन को धोखा देते हुए राजस्व को भी छति पहुंचाई है. मुझे लालच देकर एक हैंडपंप रीबोर करने के 20 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन सचिव सरकारी खाते से एक हैंडपंप रीबोर करने के 30 हजार रुपये मुझसे निकलवाते थे. सचिव यह सभी भुगतान चेक के माध्यम से करते थे.
-गौरव कुमार, हैंडपंप मिस्त्री

पीलीभीत: जनपद में एक हैंडपंप मिस्त्री ने पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार पर धांधलेबाजी का आरोप लगाया. हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की. मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

हैंडपंप की री-बोरिंग के नाम पर भ्रष्टाचार.

जानें क्या है मामला-

  • बिठौरा कला गांव के रहने वाले हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार की करीब दो वर्ष पहले पूरनपुर विकासखंड में तैनात मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर गंगवार से मुलाकात हुई थी.
  • जिस पर मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने गौरव कुमार से हैंडपंप री-बोरिंग करने को कहा था.
  • मुख्य विकास सचिव ने उससे क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के हैंडपंप रिबोर करा लिये.
  • मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने शिकायत की है.
  • जिसमें उसने बताया कि उसे एक हैंडपंप रि-बोरिंग के 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी.
  • जिसको लेकर उसका तीन लाख रूपये का भुगतान होना था.
  • जिसमें से सचिव ने एक लाख 20 हजार रुपये का भुगतान कर दिया और बची हुई धनराशि को बाद में देने को कहा था.
  • लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने उसका भुगतान नहीं किया है.

ईटीवी भारत ने इस पर जब मुख्य विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो मुख्य विकास अधिकारी ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है इसलिए पहले जांच कराई जाएगी.

सचिव लाल बहादुर गंगवार ने जिला प्रशासन को धोखा देते हुए राजस्व को भी छति पहुंचाई है. मुझे लालच देकर एक हैंडपंप रीबोर करने के 20 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन सचिव सरकारी खाते से एक हैंडपंप रीबोर करने के 30 हजार रुपये मुझसे निकलवाते थे. सचिव यह सभी भुगतान चेक के माध्यम से करते थे.
-गौरव कुमार, हैंडपंप मिस्त्री

Intro:पीलीभीत कि पूरनपुर तहसील से हैंडपंप रिबोर के नाम पर धोखा धड़ी का एक मामला सामने आया जिसमें हैंडपंप मिस्त्री से सचिव द्वारा धांधलेबाजी करते हुए उसका मेहनताना रोक लिया साथ ही सरकार के बजट को भी हिलले लगा दिया जिसको लेकर आज हैंडपंप मिस्त्री विकास भवन मुख्यविकास अधिकारी के पास पहुंचा जिसमे मुख्यविकास अधिकारी ने सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए


Body:मामला कुछ यूं है कि मरौरी क्षेत्र के बिठौरा कला के रहने वाले गौरव कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद हैंडपंप मिस्त्री हम करीब 2 वर्ष पहले उसकी मुलाकात पूरनपुर विकासखंड में तैनात सचिव लाल बहादुर गंगवार से हुई जिस पर मुख्य विकास सचिव लाल बहादुर ने गौरव कुमार से हैंडपंप रीबोर करने को कहा सचिव ने उससे क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो हैंडपंप रिबोर करा लिये।

मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंच हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने अपनी शिकायत ने कहा कि उसे एक हैंडपंप रिबोर का 20 हजार दिया जाता था जिसको लेकर उसका तीन लाख रूपए बना, जिसमे से सचिव ने एक लाख 20 हजार का भुगतान कर दिया और बची हुई धन राशि को बाद में देने को कहा लेकिन डेढ़ वर्ष तक सचिव लाल बहादुर ने उसका भुगतान नहीं किया

इतना ही नहीं हैंडपंप मिस्त्री गौरव कुमार ने बताया कि सचिव लाल बहादुर गंगवार ने जिला प्रशासन को धोखा देते हुए राजस्व को भी छति पहुंचाई है बताया कि मुझे लालच देकर एक हैंडपंप रिवर कराने का उसे 20 हजार दिया जाता था लेकिन सचिव सरकारी खाते से एक हेडफोन लगवाने का 30 हजार मुझसे निकलवाते थे और बताया कि सचिव यह सभी भुगतान चेक के माध्यम से करता था।


Conclusion:इस पर जब मुख्यविकास अधिकारी ने कैमरे पर बोलने की मनाही की, और कहा कि मामला गंभीर है इसलिए पहले जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही ऑन कैमरा कुछ बोल सकेगें

शायद मुख्यविकास अधिकारी अपने सचिव लाल बहादुर गंगवार को बचाने का प्रयास कर रहे जिसके चलते कैमरे पर बोलेने से लगातार मना करते रहे।

बाइट- गौरव कुमार हैंडपंप मिस्त्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.