पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र में किन्नर के साथ सामूहिक कुकर्म का मामला सामने आया है. न्यायालय के आदेश पर पूरनपुर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज किया गया है. घटना अक्टूबर 2019 की बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद विवेचना कर रही है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के रजागंज देहात के रहने वाले किन्नर ने 156(3) न्यायालय के आदेश पर कुकर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. किन्नर ने अपनी शिकायत में तनवीर हसन पुत्र नजरुल हसन व उसके दो अज्ञात साथियों पर तमंचा दिखाकर जबरन कुकर्म करने का आरोप लगाया है.
एफआईआर में बताया गया कि कि तनवीर हसन व उसके दोस्त नशीले पदार्थों की बिक्री का काम करते हैं और कमजोर वर्ग के लोगों से रंगदारी वसूल करते हैं. तनवीर व उसके साथी कभी-कभी उसके यहां भी आकर तमंचा दिखाकर भयभीत करके दो हजार रुपये छीन ले जाया करते थे. साथ ही पुलिस को सूचित करने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे.
पीड़ित किन्नर ने बताया कि 10 सितंबर 2019 को शाम को करीब 6 बजे तनवीर अपने दो साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया. वह और उसके दोनों साथियों ने तमंचा दिखाकर बारी-बारी से जबरदस्ती उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया और पुलिस को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए.
इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. उसके बाद एसपी को रजिस्टर्ड डाक भेजकर शिकायत करने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था.
माननीय न्यायालय के आदेश पर पूरनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.
-रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें: NIA की टीम ने पीलीभीत में दी दबिश, खुल सकते हैं बरामद विस्फोटक सामाग्री से जुड़े राज