पीलीभीत: सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेर मोहम्मद मोहल्ले के रहने वाले मशकूर हसन खा ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि व्हाट्सएप पर संचालित एक ग्रुप पर साजिद वली नाम के एक आरोपी द्वारा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत हसन मियां कादरी के खिलाफ आपत्तिजनक अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे हसन मियां कादरी के समर्थकों और उन्हें मानने वाले व्यक्तियों की भावनाएं आहत हुई हैं. शिकायतकर्ता ने आरोपी पर पहले भी कई घटना में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है. साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने की बात कहकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.
यह भी पढ़ें- उधारी के पैसों को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
वहीं, शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी साजिद वली के खिलाफ आईटीआई समेत तमाम अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. शहर कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप