पीलीभीत: जिले में इन दिनों राजनीति बेहद गरमाई हुई है. सुहागरात से पहले प्रधान का अचानक गायब होने के बाद शव पेड़ से लटकते मिलने से हड़कंप मचा हुआ था. जिस पर मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगाया था. वही सूचना लगते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा मृतक के परिजनों से पहुंचे और हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया. तभी पुलिस भी पहुंची, जिस पर पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा पर भीड़ को भड़काने के मामले सहित कई मामलों में 9 नामजद समेत 69 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मामला बिलसंडा क्षेत्र के गांव सिसैइया साहब के रहने वाले परिमाल सिंह यादव सोसाइटी में सचिव हैं. बिलसंडा में बमरोली रोड पर रामनगर कॉलोनी में उनका मकान है. छोटा बेटा लोकेन्द्र यादव सिसैइया गांव का प्रधान था. कुछ दिनों पहले लोकेंद्र की शादी शाहजहांपुर में बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी से लौटने के बाद 12 दिसंबर को सुहागरात से पहले लोकेंद्र का शव गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटकता हुआ मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को रोड पर रख किया था हंगामा
मृतक प्रधान लोकेंद्र की मौत के बाद शव को रखकर परिजनों ने रोड को जाम किया था. परिजनों की मांग थी कि योगेंद्र की आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या है. इसकी सूचना मिलते ही पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा पहुंच गए. जहां पर उन्होंने परिजनों से बातचीत कर हर संभव सहायता की बात कही.
पुलिस ने आज 68 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
मृतक के परिजनों समेत गांव के कई लोगों द्वारा शव को रखकर रोड पर जाम लगाया गया था. पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी पुलिस की मौजूदगी के दौरान वहीं पर देखे गए थे. जिस पर पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा पर संगीन धाराओं के साथ-साथ मृतक के परिजनों 68 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा पर लगा भीड़ को भड़काने का आरोप
पुलिस का आरोप है कि मृतक के परिजन भीड़ लगाकर रोड को जाम किए हुए थे. सिपाहियों द्वारा समझा-बुझाकर जाम खोल दिया गया था, लेकिन पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के द्वारा भीड़ को भड़काया गया. जिस पर उन पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बिरजा राम ने बताया कि भीड़ तितर-बितर हो चुकी थी, लेकिन राज्यमंत्री के पहुंचते ही भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो पुलिस पर पथराव करने की कोशिश की गई. जिसमें 8 नामजद समेत 68 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.