ETV Bharat / state

खेत में पलटी बच्चों से भरी बस, दो छात्र घायल

चंदौली में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल (Universal Public School) की बस खेत में पलट गई. हादसे में ड्राइवर, एक शिक्षक और 2 बच्चे घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

etv bharat
बबुरी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:38 PM IST

चंदौलीः बबुरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा-सलेमपुर के पास गुरुवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल(Universal Public School) की बस खेत में पलट गई. हादसे में ड्राइवर, एक शिक्षक और 2 बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल(Universal Public School) की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बबुरी थाना क्षेत्र अकोड़ा- सलेमपुर के समीप बस पहुंची ही थी, तभी अनियंत्रित होकर धान के लिए खेत में पलट गई. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर भारी संख्या ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सकुशल बाहर निकाला.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बबुरी पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. इस घटना में घायल सभी को लोगों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. इसके अलावा जेसीबी की मदद से बस को खेत बाहर निकाला गया.

दीनदयाल नगर सीओ अनिरुद सिंह ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र में स्कूल बस पलट गई. इसमें ड्राइवर व एक शिक्षक घायल हुए हैं. इसके अलावा 10 बच्चे सवार थे. सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही घटना के संबंध पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ेंः रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

चंदौलीः बबुरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा-सलेमपुर के पास गुरुवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल(Universal Public School) की बस खेत में पलट गई. हादसे में ड्राइवर, एक शिक्षक और 2 बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल(Universal Public School) की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बबुरी थाना क्षेत्र अकोड़ा- सलेमपुर के समीप बस पहुंची ही थी, तभी अनियंत्रित होकर धान के लिए खेत में पलट गई. इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर भारी संख्या ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सकुशल बाहर निकाला.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बबुरी पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. इस घटना में घायल सभी को लोगों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. इसके अलावा जेसीबी की मदद से बस को खेत बाहर निकाला गया.

दीनदयाल नगर सीओ अनिरुद सिंह ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र में स्कूल बस पलट गई. इसमें ड्राइवर व एक शिक्षक घायल हुए हैं. इसके अलावा 10 बच्चे सवार थे. सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही घटना के संबंध पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

पढ़ेंः रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.