पीलीभीतः जिले के बिलसडा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम नशे में धुत युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्मार्टम कराने के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद होने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, युवक की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.
दरअसल, बिलसडा थाना क्षेत्र के गांव रौतापुर निवासी वेदपाल कश्यप (35) का अपने तेहेरे भाई कल्लू से घरेलू विवाद चल रहा था. गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत कल्लू ने वेदपाल को घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. उधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-टप्पेबाजों ने कारीगर पर उड़ाया नशीला पाउडर, पार किया 27 किलो चांदी से भरा थैला
पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद की वजह से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. मृतक वेदपाल एवं कल्लू के मकान एक दूसरे से मिले हुए हैं. दिन में दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच झगड़ा होने का मामला भी प्रकाश में आया है. जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना के पीछे असली वजह क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया. बहरहाल स्थिति जो भी हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बिलसंडा थाना प्रभारी उदयवीर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है.