ETV Bharat / state

माननीय ही उड़ा रहे कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां

कोरोना संक्रमण का अंदेशा होने के चलते बीजेपी एमएलए ने जांच के लिए सैंपल भेजा था. नियम के मुताबिक बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत को होम क्वारंटाइन हो जाना चाहिए था. लेकिन वे सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार न कर खुलेआम कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते रहे.

माननीय ही उड़ा रहे कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां
माननीय ही उड़ा रहे कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां
author img

By

Published : May 19, 2021, 11:27 AM IST

पीलीभीतः बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमित होने के शक को दूर करने के लिए जांच के लिए सैंपल भेजा. लेकिन हद तो तब हो गई जब बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत होम क्वारंटाइन न होकर खुलेआम कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे थे. वे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. इस दौरान वे कई बड़े अधिकारियों और नेताओं के भी संपर्क में आये.

माननीय ही उड़ा रहे कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां

दरअसल सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की थी. इस कार्यक्रम में बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत भी शामिल हुए थे. वे इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार और सांसद वरुण गांधी समेत कई अन्य नेताओं के संपर्क में आए थे. देर रात कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में बीजेपी विधायक का नाम भी शामिल हो गया. ऐसे में अब जिले के तमाम अधिकारियों पर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज

मामले पर बोले BJP MLA

बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत कोरोना संक्रमित पाए गए. जब इस चीज को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी विधायक से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गया, मैं तो बिल्कुल स्वस्थ हूं.

पीलीभीतः बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमित होने के शक को दूर करने के लिए जांच के लिए सैंपल भेजा. लेकिन हद तो तब हो गई जब बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत होम क्वारंटाइन न होकर खुलेआम कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे थे. वे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. इस दौरान वे कई बड़े अधिकारियों और नेताओं के भी संपर्क में आये.

माननीय ही उड़ा रहे कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां

दरअसल सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की थी. इस कार्यक्रम में बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत भी शामिल हुए थे. वे इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार और सांसद वरुण गांधी समेत कई अन्य नेताओं के संपर्क में आए थे. देर रात कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में बीजेपी विधायक का नाम भी शामिल हो गया. ऐसे में अब जिले के तमाम अधिकारियों पर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 8,727 मरीज

मामले पर बोले BJP MLA

बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत कोरोना संक्रमित पाए गए. जब इस चीज को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी विधायक से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कैसे कोरोना पॉजिटिव आ गया, मैं तो बिल्कुल स्वस्थ हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.