पीलीभीत: जिले की बीसलपुर विधानसभा के विधायक रामशरण वर्मा ने एक पत्र सीएम योगी को भेजकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डीएम वैभव श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए बीसलपुर विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी ने लखनऊ की एक कार्यदायी संस्था को पीलीभीत के डूडा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया और यह रजिस्ट्रेशन उन्होंने अपने संबंधी अनिल गर्ग पूर्व आईएएस के साथ मिलकर कराया हैं. आरोप है कि उस संस्था पर काम किया गया है, जिसमें भारी अनियमितताएं हैं.
साथ ही बीसलपुर विधायक ने प्रोटोकॉल तोड़ने का भी जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है, जिसमें कहा कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने 2 दिन पहले बीसलपुर पहुंचकर हमारे आवास की फोटोग्राफी करवाई, जो कि प्रोटोकॉल के विरुद्ध है.
- दो दिन पहले पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए बीसलपुर पहुंचे थे.
- नाला निर्माण में कमियों को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया था.
- यह फर्म विधायक रामशरण वर्मा के करीब रामनरेश वर्मा की है, जिसको लेकर बीसलपुर विधायक ने बौखलाकर इस तरह का आरोप लगाया है.
- बीसलपुर विधायक रामशरण वर्मा का इस तरह से जिलाधिकारी पर आरोप लगाना इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बाइक को 500 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक, एक की मौत
फोन पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं और रही बात प्रोटोकॉल की तो ऐसा नहीं हुआ है. शिकायत मिली थी कि विधायक अपनी गोशाला के अंदर बारात घर बनवा रहे थे, जिसकी जांच करने पहुंचे थे, प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा था कि बारात घर बन रहा है, इसलिए फोटो खिंचवाई गई थी.