ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री पर धारदार हथियार से हमला

यूपी के पीलीभीत में बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धारदार हथियार से महिला नेता पर हमला.
धारदार हथियार से महिला नेता पर हमला.
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:10 AM IST

पीलीभीत: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में बीजेपी की ही महिला कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है. जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की नगर मंत्री पर पति ने हमला बोल दिया. हमले के बाद खून से लथपथ पीड़ित महिला के साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारियों समेत तमाम बीजेपी नेता शिकायत करने कोतवाली पहुंचे हैं.

धारदार हथियार से महिला नेता पर हमला.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूरे खां मोहल्ले की रहने वाली नाज बी बीजेपी महिला मोर्चा में नगर मंत्री का दायित्व संभाल रही हैं. नाज बी की शादी इरफान कुरैशी से 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद होने के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. रविवार देर शाम नाज अपनी 4 साल की बेटी से मिलने पति के घर पहुंची थी.
आरोप है कि इस दौरान पति ने हमलावर होते हुए अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और एक के बाद एक वार किए, जिससे बीजेपी की नगर मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में नगर मंत्री पर हमले की सूचना मिलने के बाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
बीजेपी नेता पर हुए हमले की सूचना मिलने के बाद अन्य नेता भी पीड़िता का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंची थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बारिश से हुए फसलों के नुकसान का योगी के मंत्रियों ने लिया जायजा, क्षतिपूर्ति के दिए आदेश

पीलीभीत: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में बीजेपी की ही महिला कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है. जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की नगर मंत्री पर पति ने हमला बोल दिया. हमले के बाद खून से लथपथ पीड़ित महिला के साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारियों समेत तमाम बीजेपी नेता शिकायत करने कोतवाली पहुंचे हैं.

धारदार हथियार से महिला नेता पर हमला.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूरे खां मोहल्ले की रहने वाली नाज बी बीजेपी महिला मोर्चा में नगर मंत्री का दायित्व संभाल रही हैं. नाज बी की शादी इरफान कुरैशी से 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद होने के कारण पति-पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. रविवार देर शाम नाज अपनी 4 साल की बेटी से मिलने पति के घर पहुंची थी.
आरोप है कि इस दौरान पति ने हमलावर होते हुए अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और एक के बाद एक वार किए, जिससे बीजेपी की नगर मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में नगर मंत्री पर हमले की सूचना मिलने के बाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
बीजेपी नेता पर हुए हमले की सूचना मिलने के बाद अन्य नेता भी पीड़िता का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंची थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बारिश से हुए फसलों के नुकसान का योगी के मंत्रियों ने लिया जायजा, क्षतिपूर्ति के दिए आदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.