पीलीभीत: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में बीजेपी की ही महिला कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है. जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की नगर मंत्री पर पति ने हमला बोल दिया. हमले के बाद खून से लथपथ पीड़ित महिला के साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारियों समेत तमाम बीजेपी नेता शिकायत करने कोतवाली पहुंचे हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री पर धारदार हथियार से हमला
यूपी के पीलीभीत में बीजेपी महिला मोर्चा की मंत्री पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धारदार हथियार से महिला नेता पर हमला.
पीलीभीत: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में बीजेपी की ही महिला कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है. जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की नगर मंत्री पर पति ने हमला बोल दिया. हमले के बाद खून से लथपथ पीड़ित महिला के साथ महिला मोर्चा के पदाधिकारियों समेत तमाम बीजेपी नेता शिकायत करने कोतवाली पहुंचे हैं.
आरोप है कि इस दौरान पति ने हमलावर होते हुए अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और एक के बाद एक वार किए, जिससे बीजेपी की नगर मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में नगर मंत्री पर हमले की सूचना मिलने के बाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
बीजेपी नेता पर हुए हमले की सूचना मिलने के बाद अन्य नेता भी पीड़िता का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंची थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बारिश से हुए फसलों के नुकसान का योगी के मंत्रियों ने लिया जायजा, क्षतिपूर्ति के दिए आदेश
आरोप है कि इस दौरान पति ने हमलावर होते हुए अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और एक के बाद एक वार किए, जिससे बीजेपी की नगर मंत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में नगर मंत्री पर हमले की सूचना मिलने के बाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता मिश्रा घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
बीजेपी नेता पर हुए हमले की सूचना मिलने के बाद अन्य नेता भी पीड़िता का हाल-चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंची थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बारिश से हुए फसलों के नुकसान का योगी के मंत्रियों ने लिया जायजा, क्षतिपूर्ति के दिए आदेश