पीलीभीत: जनपद से बेहद ही शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे ने एक नाबलिग से घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. किशोरी के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
यूपी की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है. वहीं आएदिन प्रदेश में न जाने कितनी ऐसी घटनाएंं सामने आती हैं, जो योगी सरकार के दावों की पोल खोलती हैं. ताजा मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वारी लाल के बेटे केशव ने एक किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. जब किशोरी ने विरोध किया तो केशव उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो किशोरी ने सारी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने बरखेड़ा थाने में मामले की शिकायत की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरखेड़ा कोतवाल कमल सिंह ने बताया कि भाजपा नेता के बेटे ने एक किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों ने मामले में तहरीर दी है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.