पीलीभीत: सदर कोतवाली इंस्पेक्टर पर बीजेपी सभासद ने तीन निर्दोषों को छोड़ने के एवज में 15 कुन्तल रेत बतौर घूस लेने का आरोप लगाया है. सभासद ने एसपी से मिलकर कोतवाली में रेत उतरवाते हुए वीडियो और कोतवाल का ऑडियो व रेत का बिल सहित शिकायत की है. एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
बीजेपी सभासद जगन्नाथ का आरोप है कि सदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने वार्ड के तीन निर्दोष लोगों को पकड़कर बंद कर दिया. तीनों युवक एक निजी कार्यक्रम से देर रात वापस अपने घर पैदल जा रहे थे, तभी गश्त के दौरान शहर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी तीनों को पकड़ कर थाने ले गए. आरोप है कि कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी ने कोतवाली में सौंदर्यीकरण के नाम पर 15 कुंतल रेत लेकर तीनों को छोड़ने की बात कही थी. एसपी जयप्रकाश यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.