ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: BJP प्रत्याशी ने अपने ही संगठन पर लगाया चुनाव हरवाने का आरोप

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इन चुनाव को लोग आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं. क्योंकि जिस पार्टी का उम्मीदवार जीतेगा गांव-गांव तक उसकी पहुंच होगी. इस सियासी संग्राम में जोड़-तोड़ भी खूब किया जा रहा है. आरोप प्रत्यारोप का खेल भी खूब खेला जा रहा है. ताजा मामला पीलीभीत जिले का है. जहां भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी ने मतदान के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ही संगठन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रत्याशी का कहना है कि उनकी ही पार्टी के जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी उनके चुनाव में बाधायें पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

BJP प्रत्याशी ने अपने ही संगठन पर लगाया चुनाव हरवाने का आरोप
BJP प्रत्याशी ने अपने ही संगठन पर लगाया चुनाव हरवाने का आरोप
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 5:10 PM IST

पीलीभीत: पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों पर डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उनकी ही पार्टी के लोग, समर्थन में आए मेंबरों को डरा धमका कर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया है.

BJP प्रत्याशी ने अपने ही संगठन पर लगाया चुनाव हरवाने का आरोप


दरअसल, पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के लिए भाजपा ने सौभाग्यवती मौर्य को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को एक तरफ जहां ब्लॉक परिसर में मतदान चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सौभाग्यवति मौर्य ने अपने बेटे सत्येंद्र मौर्य के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगठन पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जनप्रतिनिधियों समेत भाजपा के ही द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और चुनाव में बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके समर्थन में आए मेंबरों को डरा धमका कर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित किया है.

पीलीभीत में मरोड़ी ब्लॉक के लिए सांसद के करीबी कहे जाने वाले राम नरेश वर्मा और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सत्येंद्र मौर्य टिकट की मांग कर रहे थे. जिसके बाद संगठन ने सत्येंद्र मौर्य की मां सौभाग्यवती मौर्य को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. मगर भाजपा प्रत्याशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ही संगठन पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि संगठन टिकट न मिलने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहा है और उसकी कोई मदद नहीं कर रहा.

पीलीभीत: पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों पर डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उनकी ही पार्टी के लोग, समर्थन में आए मेंबरों को डरा धमका कर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया है.

BJP प्रत्याशी ने अपने ही संगठन पर लगाया चुनाव हरवाने का आरोप


दरअसल, पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के लिए भाजपा ने सौभाग्यवती मौर्य को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को एक तरफ जहां ब्लॉक परिसर में मतदान चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सौभाग्यवति मौर्य ने अपने बेटे सत्येंद्र मौर्य के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगठन पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जनप्रतिनिधियों समेत भाजपा के ही द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और चुनाव में बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके समर्थन में आए मेंबरों को डरा धमका कर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित किया है.

पीलीभीत में मरोड़ी ब्लॉक के लिए सांसद के करीबी कहे जाने वाले राम नरेश वर्मा और भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सत्येंद्र मौर्य टिकट की मांग कर रहे थे. जिसके बाद संगठन ने सत्येंद्र मौर्य की मां सौभाग्यवती मौर्य को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. मगर भाजपा प्रत्याशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ही संगठन पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि संगठन टिकट न मिलने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहा है और उसकी कोई मदद नहीं कर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.