पीलीभीत: सोमवार को बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने बीजेपी सरकार की सरकारी मशीनरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने गौशालाओं में समस्याओं को लेकर समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी, तो मंगलवार से तहसील परिसर में तालाबंदी की जाएगी.
उनकी मांग है कि हर गांव में गौशाला बनायी जाएं. कन्हैया गौशाला नगर की 3 किलोमीटर की परिधि में बनायी जाए. आवारा पशु से किसानों की फसलों को हुई क्षति का उचित मुआवजा जल्द दिया जाए. बीसलपुर की गौशाला की क्षमता बढ़ाई जाए. घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. चीनी मिल किसानों के बकाये का भुगतान करें.
बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के कारण पशुओं के चारे और पानी के प्रबंधन के लिए धनराशि देने में हीलाहवाली की जा रही है. गौशाला में रहने वाले पशु भूख-प्यास से परेशान हैं. ठंड से बचाने के लिए भी उचित प्रबंध नहीं किए गए. कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गयी. समस्या का निवारण होने तक ये धरना जारी रहेगा.
धरने में भाजपा नेता विवेक वर्मा, राजा बाबू शुक्ला, रामदास पाठक, प्रमोद कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार अवस्थी, शिवम शुक्ला, श्याम बहादुर, अनु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हुए. धरना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि समस्याओं के बारे में जानकारी करके उनका निस्तारण किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप