ETV Bharat / state

सुनवाई के दौरान धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता पर हमला, बचाने आए वकील को भी मारने की कोशिश - आरोपी अधिवक्ता के जमानत प्रार्थना पत्र

पीलीभीत में धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली -गलौज करते हुए हमलावर हो गए. इस मामले के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

etv bharat
धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता पर हमला
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 8:13 PM IST

पीलीभीत: धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली -गलौज करते हुए हमलावर हो गए. बीच बचाव करने पर एक अन्य अधिवक्ता को भी उन लोगों ने जमकर पीटा. इस मामले के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, पीलीभीत से पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता राहुल सक्सेना की ओर से बीते दिनों धर्म विशेष के खिलाफ एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी. इस पूरे मामले में समुदाय विशेष के भारी प्रदर्शन के बाद कोतवाली पूरनपुर पुलिस (Kotwali Puranpur Police) ने संगीन धाराओं में अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया था. सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) की पेशी में आरोपी अधिवक्ता राहुल सक्सेना की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

अधिवक्ता सूरजपाल गौतम का आरोप है कि इस दौरान पेशी में मौजूद मोहम्मद जावेद विधि छात्र, इमरान चिश्ती तारिक, अली बेग नदीम कुरैशी, नाहिद खान और बबीता सहित अज्ञात लोगों ने राहुल सक्सेना के साथ- गाली गलौज करते हुए उन पर हमलावर हो गए.

वहां मौजूद अधिवक्ता सूरजपाल गौतम ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो सभी लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अधिवक्ता सूरजपाल पर हमला बोल दिया और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की.

घटना के बाद अधिवक्ता सूरजपाल ने कोतवाली पुलिस को पांच नामजद और 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने, गाली गलौज करने और एससी एसटी एक्ट के तहत पांच नामजद पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीलीभीत: धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी अधिवक्ता के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली -गलौज करते हुए हमलावर हो गए. बीच बचाव करने पर एक अन्य अधिवक्ता को भी उन लोगों ने जमकर पीटा. इस मामले के बाद कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत तमाम संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, पीलीभीत से पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता राहुल सक्सेना की ओर से बीते दिनों धर्म विशेष के खिलाफ एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी. इस पूरे मामले में समुदाय विशेष के भारी प्रदर्शन के बाद कोतवाली पूरनपुर पुलिस (Kotwali Puranpur Police) ने संगीन धाराओं में अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया था. सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) की पेशी में आरोपी अधिवक्ता राहुल सक्सेना की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी.

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

अधिवक्ता सूरजपाल गौतम का आरोप है कि इस दौरान पेशी में मौजूद मोहम्मद जावेद विधि छात्र, इमरान चिश्ती तारिक, अली बेग नदीम कुरैशी, नाहिद खान और बबीता सहित अज्ञात लोगों ने राहुल सक्सेना के साथ- गाली गलौज करते हुए उन पर हमलावर हो गए.

वहां मौजूद अधिवक्ता सूरजपाल गौतम ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो सभी लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अधिवक्ता सूरजपाल पर हमला बोल दिया और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की.

घटना के बाद अधिवक्ता सूरजपाल ने कोतवाली पुलिस को पांच नामजद और 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला करने, गाली गलौज करने और एससी एसटी एक्ट के तहत पांच नामजद पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.