ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से छीनी गई AK-47 पीलीभीत से बरामद, आरोपी अभी भी फरार - पीलीभीत पुलिस

उत्तराखंड की नानकमत्ता पुलिस के सिपाही से छीनी गई एके-47 को यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत से बरामद किया. लेकिन, इस मामले में आरोपी अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 10:54 PM IST

पीलीभीत: उत्तराखंड की नानकमत्ता पुलिस के सिपाही से अपराधी द्वारा छीनी गई एके-47 को यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माधोटांडा थाने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाद बाहर है.

यह भी पढ़ें: मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण

पुलिस ने दी दबिश

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में वर्ष 2018 में पत्नी की हत्या के आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा की तलाश में नानकमत्ता थाने की टीम ने शुक्रवार को माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंझारा गांव में दबिश देने आयी थी. इस दौरान आरोपी जस्सा ने अपने साथियों के का साथ पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से एके-47 छीन ली और फरार हो गया. पुलिस की एके-47 छीने जाने की सूचना मिलते ही नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट भी फोर्स लेकर शुक्रवार की देर रात पीलीभीत पहुंचे.

मुख्य आरोपी जसवंत सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

उत्तराखंड पुलिस टीम से राइफल छीन कर भागने वाले आरोपियों की तलाश में यूपी और नानकमत्ता पुलिस ने कम्बोजनगर समेत माधोटांडा के जंगल में काॉबिंग की. जिसके बाद रविवार को एसओजी टीम ने पीलीभीत जंगलों में एके-47 बरामद कर ली गई, लेकिन आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथी पुलिस के हाथ नहीं लगे. बरामद की गई एके-47 माधोटांडा थाने में जमा करायी गई है. थाना माधोटांडा में आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 353, 307, 394 के तहत मुकदमा दर्ड किया गया है. इसके साथ ही अपराधी जसवंत पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

पीलीभीत: उत्तराखंड की नानकमत्ता पुलिस के सिपाही से अपराधी द्वारा छीनी गई एके-47 को यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद कर लिया है. जिसके बाद पीलीभीत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माधोटांडा थाने पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाद बाहर है.

यह भी पढ़ें: मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण

पुलिस ने दी दबिश

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में वर्ष 2018 में पत्नी की हत्या के आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा की तलाश में नानकमत्ता थाने की टीम ने शुक्रवार को माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंझारा गांव में दबिश देने आयी थी. इस दौरान आरोपी जस्सा ने अपने साथियों के का साथ पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से एके-47 छीन ली और फरार हो गया. पुलिस की एके-47 छीने जाने की सूचना मिलते ही नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट भी फोर्स लेकर शुक्रवार की देर रात पीलीभीत पहुंचे.

मुख्य आरोपी जसवंत सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित

उत्तराखंड पुलिस टीम से राइफल छीन कर भागने वाले आरोपियों की तलाश में यूपी और नानकमत्ता पुलिस ने कम्बोजनगर समेत माधोटांडा के जंगल में काॉबिंग की. जिसके बाद रविवार को एसओजी टीम ने पीलीभीत जंगलों में एके-47 बरामद कर ली गई, लेकिन आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथी पुलिस के हाथ नहीं लगे. बरामद की गई एके-47 माधोटांडा थाने में जमा करायी गई है. थाना माधोटांडा में आरोपी जसवंत सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 353, 307, 394 के तहत मुकदमा दर्ड किया गया है. इसके साथ ही अपराधी जसवंत पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.