पीलीभीत: बरेली एसटीएफ और जिले की बीसलपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मंगली कश्यप को बीसलपुर से गिरफ्तार कर लिया. बदमाश मंगली कश्यप के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. वह 2017 से ही फरार चल रहा था.
बता दें कि डीआईजी राजेश पांडे ने बदमाश मंगली कश्यप के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. पीलीभीत पुलिस को जल्द से जल्द इसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, जिस पर बीसलपुर पुलिस और बरेली एसटीएफ की टीम ने बीती रात छापेमारी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश मंगली कश्यप पर पीलीभीत में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लूट और चोरी जैसी कई वारदातें शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अभियुक्त मंगली कश्यप पर 50 हजार का इनाम है. पुलिस पिछले कई दिनों से बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. बीती रात बीसलपुर पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया.