पीलीभीतः पीलीभीत-बरेली हाईवे पर मंगलवार रात दो बसों (bus) की भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना के वक्त दोनों बसों में 100 से अधिक लोग सवार थे. घटना पीलीभीत (pilibhit) के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालपुर पट्टी गांव के पास की है. मंगलवार रात करीब 1:00 बजे एक प्राइवेट बस पीलीभीत की ओर से बरेली जा रही थी. वहीं, दूसरी प्राइवेट बस बरेली की ओर से पीलभीत आ रही थी. रास्ते में दोनों बसों की टक्कर हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, जहानाबाद थाना पुलिस ने अभियान चलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, क्रेन की मदद से दोनों बसों को चौकी पर खड़ा करा दिया गया है.
हादसे (accident) का कारण बस के चालक को नींद आना बताया रहा है. बस चलाते वक्त चालक की आंख लग गई, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई. गनीमत यह रही कि घटना के दौरान दूसरी बस के चालक ने सूझबूझ दिखाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. आमने-सामने भिड़ंत होने की जगह, चालक की सूझबूझ से बस ने दूसरी बस की साइड को टक्कर मारी जिससे बड़ी घटना टल गई.
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरे साधनों से गंतव्य तक भिजवाया. घायलों में एक बस का चालक भी है, जबकि तीन यात्री हैं.
इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक
इंस्पेक्टर जहानाबाद नरेश कश्यप ने बताया कि देर रात दो बसों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, दोनों बसों को क्रेन की मदद से पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया गया है. पूरे मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.