पीलीभीत: जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता रहा था. वहीं सोमवार की सुबह एक साथ 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही शाहजहांपुर जनपद के 7 मरीजों में से 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक साथ 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है. वहीं जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 12 हो गयी है.
![13 people report found corona negative](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:30_up-pil-01-13riportsnegative-photo-breaking-7203535_01062020101500_0106f_00381_910.jpg)
13 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो चुकी थी, लेकिन सोमवार की सुबह जनपद में 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शाहजहांपुर जनपद के 7 मरीजों में से 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस अब 12 रह गए है.
पीलीभीत में 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं शाहजहांपुर के 7 मरीजों में से चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल सभी को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
-डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी