पीलीभीत: जिले के थाना पूरनपुर के गांव मुझा खुर्द में उस वक्त हंगामा मच गया, जब खेत में काम कर रहे एक किसान की नजर एक 10 फीट लंबे अजगर पर पड़ी. इसकी सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बमुश्किल कब्जे में लिया.
- यह मामला थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा खुर्द का है.
- खेत में काम कर रहे किसान रूप सिंह को अपने खेत में काम करते दौरान एक अजगर दिखाई दिया.
- खेत में अजगर निकलने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
- ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर वनकर्मियों ने अजगर को बमुश्किल कब्जे में लिया.
- अजगर को जंगल क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हो रही खाद की तस्करी
खेत में काम करते समय रूप सिंह को 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.
-रामभजन, वनकर्मी