मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को सैकड़ों छात्र और युवा सड़कों पर उतर आए. इन युवाओं ने टप्पल में मासूम की हत्या का विरोध करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. युवा अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी गई कि यदि हत्यारों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो वह नेशनल हाईवे-58 को जाम कर देंगे.
मासूम के हत्यारों को फांसी देने की उठी मांग
- नौजवानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम देकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
- प्रदर्शनकारी दीपक बालियान ने कहा कि यह जघन्य अपराध है.
- ढाई साल की बच्ची की जिस तरह से हत्या की गई, उससे हत्यारों की संकीर्ण मानसिकता का पता चलता है.
- ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
- ऐसे लोगों को सरेआम फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए, ताकि इस तरह का अपराध करने की कोई सोच भी न सके. चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस संबंध में कोई कड़ा निर्णय नहीं लिया तो युवा बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा.