मुजफ्फरनगर: जिले के महिला थाने में काउंसलिंग के लिए आए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इस घटना से महिला थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में किसी तरह पुलिस ने युवक को अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला-
- मुजफ्फरनगर जिले के महिला थाने का मामला है.
- थाने में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
- दरअसल पति-पत्नी में चल रहे विवाद के कारण दोनों परिवारों को महिला थाने में बुलाया गया था.
- युवक के परिजनों ने लड़की पक्ष पर उसे जबरन जहर देने का आरोप लगाया है.
- युवक की हालत बिगड़ती देख पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
लड़की पक्ष के दबाव में मेरे बेटे को धमकाया गया और फैसला करने के नाम पर 10 लाख रूपये की डिमांड की गई.मेरे बेटे पंकज की शादी करीब 8 महीने पहले तिस्सा गांव में सूरजभान की बेटी से हुई थी.
-जयप्रकाश, पीड़ित के पिता
पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पंकज की पत्नी ने महिला थाने में शिकायत की थी, शिकायत के बाद दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. दोनों पक्ष थाने पर आये थे. इसी दौरान पंकज की हालत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-हरीश भदौरिया, सीओ सिटी