ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का जाना हाल

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:00 AM IST

मुजफ्फरनगर जिले के नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जानकारी मिलने पर शुक्रवार को सीएम योगी ने फोन करके विधायक का हाल जाना.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगरः नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अधिकारियों के संपर्क में रहने की कही बात
कपिल देव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे जनपद मुजफ्फरनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे- ऑक्सीजन, दवाइयां, रेमिडिसीवर, कोरोना के टीके आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की. कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधा एवं मदद दिए जाने को कहा. साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल देव से अपनी देखभाल करते हुए अपने प्रभार वाले जनपदों बिजनौर एवं शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि से लगातार संपर्क में बने रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा.

यह भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, वीडियो वायरल

संपर्क में आए लोग कराएं जांच
कपिल देव ने बताया कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में हैं और कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आए नागरिकों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.

मुजफ्फरनगरः नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अधिकारियों के संपर्क में रहने की कही बात
कपिल देव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे जनपद मुजफ्फरनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे- ऑक्सीजन, दवाइयां, रेमिडिसीवर, कोरोना के टीके आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की. कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधा एवं मदद दिए जाने को कहा. साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल देव से अपनी देखभाल करते हुए अपने प्रभार वाले जनपदों बिजनौर एवं शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि से लगातार संपर्क में बने रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा.

यह भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, वीडियो वायरल

संपर्क में आए लोग कराएं जांच
कपिल देव ने बताया कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में हैं और कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं. उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आए नागरिकों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.