ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत: हजारों की संख्या में पहुंच रहे किसान, महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह - women in kisan mahapanchayat muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज 5 सितंबर को किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में किसान यहां पहुंच रहे हैं. किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंची हैं.

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:38 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली इस महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब से बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंच रहे हैं. इस महापंचायत में महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत

बता दें कि किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए देर रात से ही यहां किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था. हजारों की संख्या में किसान मुजफ्फरनगर के प्रत्येक मार्ग पर खाप पंचायतों व अलग-अलग किसान संगठनों के कार्यकर्ता व किसान राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि यहां महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत: अलर्ट पर यूपी पुलिस, ड्रोन से होगी निगरानी, ये है खास प्लानिंग

अलग-अलग किसान संगठनों, खाप पंचायतों की तरफ से महापंचायत में आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा भी लंगर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पंचायत किसानों की अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी. ऐसे में लाखों की संख्या में किसानों के यहां पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा के दृष्टिगत यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. कुछ अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी यहां नजर रखी जा रही है.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली इस महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब से बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंच रहे हैं. इस महापंचायत में महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत

बता दें कि किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए देर रात से ही यहां किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था. हजारों की संख्या में किसान मुजफ्फरनगर के प्रत्येक मार्ग पर खाप पंचायतों व अलग-अलग किसान संगठनों के कार्यकर्ता व किसान राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि यहां महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत: अलर्ट पर यूपी पुलिस, ड्रोन से होगी निगरानी, ये है खास प्लानिंग

अलग-अलग किसान संगठनों, खाप पंचायतों की तरफ से महापंचायत में आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा भी लंगर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पंचायत किसानों की अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी. ऐसे में लाखों की संख्या में किसानों के यहां पहुंचने की उम्मीद है. सुरक्षा के दृष्टिगत यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. कुछ अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी यहां नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.