मुजफ्फरनगर: सोमवार को भोपा थाना क्षेत्र स्थित नगला बुजुर्ग नया गांव में एक महिला ने दो बच्चों संग गंगनहर में छलांग लगा दी. महिला और बच्चों को बचाने के लिए नहर में कूदा एक युवक भी गहरे पानी में समा गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गंगनहर के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व जौली चौकी प्रभारी योगेन्द्र पंवार ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मौके पर एक बच्ची का शव निकाल लिया गया, बाकी शवों की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है.