ETV Bharat / state

दबिश देने पहुंची पुलिस को देखकर छत से कूद पड़ी महिला - मुजफ्फरनगर ताजा खबर

मुजफ्फरनगर के गांव मंदवाडा में बीती 3 मई को चुनावी जीत को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों ने बुढ़ाना पुलिस पर हमला कर दिया था. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मंगलवार की रात गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी के परिवार की एक महिला छत से कूद पड़ी, जिससे उसका एक पैर टूट गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:33 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के गांव मंदवाडा में बीती 3 मई को चुनावी जीत को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों ने बुढ़ाना पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में गांव में छापामारी की. इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन दबिश के दौरान आरोपी के परिवार की एक महिला छत से कूद पड़ी और उसका एक पैर टूट गया. दूसरी ओर आरोपी की चाची की भी बीमारी के चलते मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को मंदवाडा गांव में सन्नाटा पसरा रहा.

आरोपियों ने विजय जुलुस के दौरान पुलिस पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को प्रधान पद का प्रत्याशी फैज मोहम्मद गांव के नए प्रधान के रूप में निर्वाचित हुआ तो उसके समर्थकों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गांव में जुलूस निकालना शुरू कर दिया. इस बात की खबर जब बुढ़ाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस निकाल रहे युवकों को जुलूस निकालने से मना किया. जिसके बाद युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया गया.

पुलिस के पहुंचते ही छत से कूद पड़ी महिला
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर बुढ़ाना सीओ को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस गांव में बराबर दबिश‌ दे रही है. मंगलवार की देर रात भी पुलिस ने मंदवाडा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान फैज मोहम्मद के घर पर दबिश‌ दी. इस दौरान घबराहट में आरोपी फैज मोहम्मद की भाभी छत से नीचे कूद पड़ी, जिससे उसका एक पैर टूट गया. उधर, फैज की चाची सुकरिया की बुधवार को बीमारी के चलते मौत हो गई.

इसे भी पढें-CM के आदेश को निजी स्कूल दिखा रहे ठेंगा, चला रहे ऑनलाइन कक्षाएं

पुुलिस का कहना है कि आरोपी या तो खुद सरेंडर कर दें नहीं तो उनके विरुद्ध 82 और 83 की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर घर की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने बीती रात उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में जब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात एकदम निराधार है.

मुजफ्फरनगर: जिले के गांव मंदवाडा में बीती 3 मई को चुनावी जीत को लेकर जुलूस निकाल रहे लोगों ने बुढ़ाना पुलिस पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में गांव में छापामारी की. इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन दबिश के दौरान आरोपी के परिवार की एक महिला छत से कूद पड़ी और उसका एक पैर टूट गया. दूसरी ओर आरोपी की चाची की भी बीमारी के चलते मौत हो गई. जिसके बाद बुधवार को मंदवाडा गांव में सन्नाटा पसरा रहा.

आरोपियों ने विजय जुलुस के दौरान पुलिस पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को प्रधान पद का प्रत्याशी फैज मोहम्मद गांव के नए प्रधान के रूप में निर्वाचित हुआ तो उसके समर्थकों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए गांव में जुलूस निकालना शुरू कर दिया. इस बात की खबर जब बुढ़ाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस निकाल रहे युवकों को जुलूस निकालने से मना किया. जिसके बाद युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया गया.

पुलिस के पहुंचते ही छत से कूद पड़ी महिला
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर बुढ़ाना सीओ को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस गांव में बराबर दबिश‌ दे रही है. मंगलवार की देर रात भी पुलिस ने मंदवाडा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान फैज मोहम्मद के घर पर दबिश‌ दी. इस दौरान घबराहट में आरोपी फैज मोहम्मद की भाभी छत से नीचे कूद पड़ी, जिससे उसका एक पैर टूट गया. उधर, फैज की चाची सुकरिया की बुधवार को बीमारी के चलते मौत हो गई.

इसे भी पढें-CM के आदेश को निजी स्कूल दिखा रहे ठेंगा, चला रहे ऑनलाइन कक्षाएं

पुुलिस का कहना है कि आरोपी या तो खुद सरेंडर कर दें नहीं तो उनके विरुद्ध 82 और 83 की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर घर की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने बीती रात उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इस मामले में जब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात एकदम निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.