मुजफ्फरनगरः जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के निकट सड़क हादसा हो गया.जहां बाइक फिसलने से पीछे सवार महिला सड़क पर गिर गई, महिला बस के पहिए के नीचे आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा मृत महिला का देवर व बच्चा घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- 8 साल बाद हत्यारे भाई को उम्रकैद की सजा, संपत्ति विवाद में चाकू घोंपकर मार डाला था
जनपद सहारनपुर ग्राम मोहन अंबेहटा बड़गांव निवासी रफी अपनी भाभी रुकैय्या (26) का मुजफ्फरनगर, अल्ट्रासाउंड कराने जा रहा था. वह जब चरथावल में गैस गोदाम के निकट पहुंचा तो मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही बस को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई. इससे पीछे बैठी महिला रुकैय्या सड़क पर गिर गई. सामने से आ रही बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं बाइक चला रहा उसका देवर रफी व महिला का बच्चा सड़क की दूसरी ओर गिरने से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने बस में तोडफोड़ करने एवं जाम लगाने का प्रयास किया.
सूचना पर पहुंचे सीओ सदर हेमंत कुमार एवं थाना प्रभारी ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. सीओ ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. महिला के ससुर ने बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप