मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के सोलानी नदी के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच की. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले में पिछले 10 दिन में हत्या की सात घटनाएं सामने आई हैं.
- दरअसल, मामला भोपा थाना क्षेत्र के लक्सर मार्ग का है.
- जहां एक गन्ने के खेत में महिला का शव मिला.
- शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- घटनास्थल पर देखकर महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.
- महिला के विरोध करने पर गला घोटकर हत्या कर शव को नदी के पास जंगलों में फेंक दिया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
- साथ ही पुलिस कुछ अहम सुराग बरामद करने का दावा कर रही है.
- जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
- घटनास्थल पर पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट गाड़ी भी मिली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-बागपत में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दी सजा