मुजफ्फरनगर: जनपद की 4 विधानसभा सीट पर सपा-लोकदल गठबंधन ने कब्जा जमा लिया है. वहीं, 2 विधानसभा सदर और खतौली पर बीजेपी ने दोबारा जीत दर्ज की है. सदर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल भारी मतों से विजयी रहे है.
भाजपा प्रत्याशी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आरएलडी प्रत्याशी सौरव स्वरूप को करीब 18694 वोटों से करारी मात दी है. वहीं, पश्चिमी यूपी की सबसे हॉट सीट बुढ़ाना विधानसभा पर आरएलडी प्रत्याशी राजपाल बालियान ने जीत का परचम फैराया है. बालियान ने बीजेपी प्रत्याशी विधायक उमेश मलिक को करीब 28310 वोटों से हार का स्वाद चखा दिया है. मीरापुर विधानसभा सीट पर आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुज्जर को 27380 वोटों से हराया है.
दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम
पुरकाजी विधानसभा सीट पर आरएलडी प्रत्याशी अनिल कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी विधायक प्रमोद ऊंटवाल को 6526 वोटों से मात दे दी. साथ ही बात करें चरथावल विधानसभा सीट की तो यहां सपा प्रत्याशी पंकज मलिक ने बीजेपी प्रत्याशी सपना कश्यप को 5334 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. खतौली सीट से बीजेपी प्रत्याशी विधायक विक्रम सैनी ने दोबारा जीत हासिल की है. सैनी नेआरएलडी प्रत्याशी राजपाल सैनी को 16345 मतों के अंतर से पछाड़ दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप