मुजफ्फरनगर : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी-
- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एटूजेड रोड पर हुई घटना.
- पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली की दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं.
- बाइक पर दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
- इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
- पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ा, लेकिन उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी नयाजुपुरा के रहने वाले गुलजार के रूप में हुई है.
पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है. उस पर लूट, चोरी और गोकशी आदि के दर्जनों केस दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है. पकड़े गए बदमाश के साथी को भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
— सतपाल अंतिल, एसपी सिटी