मुजफ्फरनगर: प्रदेश में CAA और NRC के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की. वहीं शुक्रवार को भी हालात बेकाबू रहे. नागरिक संशोधन बिल पर जनपद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह बवाल मचाया. जनपद में नमाज के बाद प्रदर्शनकारी मदीना मस्जिद के पास एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी भी की.
CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
- शुक्रवार को भी CAA और NRC के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है.
- मुजफ्फरनगर जनपद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई जगह बवाल किए.
- प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किए व उनकी गाड़ियां जला दी.
- जमकर हुए पथराव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा.
- हालात बिगड़ते देख एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर कमान संभाली.
- इस दौरान पुलिस ने दर्जनों उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है.
इसे भी पढ़ें - CAA PROTEST LIVE UPDATE: यूपी के कई जिलों में आज भी प्रदर्शन जारी, गोरखपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. उपद्रवियों ने पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी की, पथराव हुए. पथराव के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और उपद्रवियों को खदेड़ा गया है. पुलिस ने दर्जनों उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है.
- प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ