ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में टूटा मंदिर, पथराव के बाद एक पक्ष ने दी धर्मपरिवर्तन की चेतावनी

मुजफ्फरनगर के एक गांव में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया. इस पथराव में गांव में स्थित एक मंदिर की मूर्तियों को और रास्ते में बनाई गई दीवार को भी नुकसान हुआ था. पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज से गुस्साए कश्यप समाज के लोगों ने सामूहिक रूप में धर्मपरिवर्तन करने की चेतावनी दी है. इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कश्यप समाज के लोगों के बीच गांव में पहुंचे. पीड़ित लोगों की को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया.

पथराव के बाद एक पक्ष ने दी धर्मपरिवर्तन की चेतावनी
पथराव के बाद एक पक्ष ने दी धर्मपरिवर्तन की चेतावनी
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:56 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में गुरुवार की देर रात रास्ते की जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच में बड़ा विवाद हो गया था. जिसमे दोनों तरफ से कई घंटो तक जमकर पाथरबाजी भी हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों सहित ग्रामीणों को चोटें भी आई थी. इस पथराव में गांव में स्थित एक मंदिर की मूर्तियों को और रास्ते में बनाई गई दीवार को भी नुकसान हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई लोगो को हिरासत में भी लिया था. इस बवाल में पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए 26 नामजद और 100 से 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लगभग 7 लोगों को जेल भी भेज दिया है.

क्या है मामला
चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर गुरुवार देर रात में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया. वहीं मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया. वहीं पुलिस ने लाठी-चार्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज और फिर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज की कार्रवाई से गुस्साए कश्यप समाज के लोगों ने सामूहिक रूप में धर्मपरिवर्तन करने की चेतावनी दी है. कश्यप समाज के लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने हरिजन समाज से साठगांठ करते हुए उनके लोगों पर रात को पहले तो लाठीचार्ज किया और उसके बाद आज मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया है.

जमीन के विवाद में टूटा मंदिर

कश्यप समाज के द्वारा धर्मपरिवर्तन की चेतावनी के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कश्यप समाज के लोगों के बीच गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित लोगों की को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में अधेड़ की गला रेतकर हत्या

इस मामले में मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रात को जो पथराव की घटना हुई, उसके बाद फिर बुजुर्गो पर लाठीचार्ज हुआ. उस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारी बुलाए गए थे, क्योंकि इस मामले में 7 लोग जेल में भी है. 307 का मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था. ये भी बात नहीं की मुकदमा फर्जी है, लेकिन पुलिस मुकदमे को वापिस ले क्योंकि इसमें कुछ नौजवान ऐसे भी है, जिनकी नौकरी की बात भी है. उनके ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. 307 का मुकदमा उसको पुलिस वापिस लेगी. आपसी बात चीत करके मंदिर भी बनेगा और दिवार भी बनेगी. गांव वालो ने तहरीर दी है. मूर्ति खंडित करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई जरूर होगी.

मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में गुरुवार की देर रात रास्ते की जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच में बड़ा विवाद हो गया था. जिसमे दोनों तरफ से कई घंटो तक जमकर पाथरबाजी भी हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों सहित ग्रामीणों को चोटें भी आई थी. इस पथराव में गांव में स्थित एक मंदिर की मूर्तियों को और रास्ते में बनाई गई दीवार को भी नुकसान हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई लोगो को हिरासत में भी लिया था. इस बवाल में पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए 26 नामजद और 100 से 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लगभग 7 लोगों को जेल भी भेज दिया है.

क्या है मामला
चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर गुरुवार देर रात में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया. वहीं मूर्ति खंडित करने की सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया. वहीं पुलिस ने लाठी-चार्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज और फिर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज की कार्रवाई से गुस्साए कश्यप समाज के लोगों ने सामूहिक रूप में धर्मपरिवर्तन करने की चेतावनी दी है. कश्यप समाज के लोगों का आरोप है, कि पुलिस ने हरिजन समाज से साठगांठ करते हुए उनके लोगों पर रात को पहले तो लाठीचार्ज किया और उसके बाद आज मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया है.

जमीन के विवाद में टूटा मंदिर

कश्यप समाज के द्वारा धर्मपरिवर्तन की चेतावनी के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कश्यप समाज के लोगों के बीच गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित लोगों की को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में अधेड़ की गला रेतकर हत्या

इस मामले में मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रात को जो पथराव की घटना हुई, उसके बाद फिर बुजुर्गो पर लाठीचार्ज हुआ. उस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारी बुलाए गए थे, क्योंकि इस मामले में 7 लोग जेल में भी है. 307 का मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था. ये भी बात नहीं की मुकदमा फर्जी है, लेकिन पुलिस मुकदमे को वापिस ले क्योंकि इसमें कुछ नौजवान ऐसे भी है, जिनकी नौकरी की बात भी है. उनके ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. 307 का मुकदमा उसको पुलिस वापिस लेगी. आपसी बात चीत करके मंदिर भी बनेगा और दिवार भी बनेगी. गांव वालो ने तहरीर दी है. मूर्ति खंडित करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई जरूर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.