मुजफ्फरनगरः प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एनुअल स्टेट अवार्ड फॉर बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस 2020 से सम्मानित किया है. यह वोटर अवार्ड एजुकेशनल पार्टिसिपेंट के लिए जिलाधिकारी को मिला है. डीएम को अवार्ड मिलने से जिले की जनता में खुशी की लहर है.
एजुकेशनल पार्टिसिपेंट के लिए मिला अवार्ड
विकास कार्यों के लिए जुझारू एवं व्यवहार कुशल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके विकास कार्यों को लेकर यह बड़ा अवार्ड दिया है. यह वोटर अवार्ड एजुकेशनल पार्टिसिपेंट के लिए जिलाधिकारी को मिला है.
अवार्ड मिलने के बाद जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को प्रशासनिक, पुलिस विभाग और मुजफ्फरनगर की जनता की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं. यह अवार्ड मुजफ्फरनगर की जनता के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है.