ETV Bharat / state

Unique Holi of Muzaffarnagar : किसानों की राजधानी सिसौली में खेली गई उपला मार होली, नरेश टिकैत का पूरा परिवार हुआ शामिल - Unique tradition of Holi

होली के रंगों से देश के साथ यूपी भी सराबोर (Unique Holi of Muzaffarnagar) हो जाता है. देश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होली मनाने के ढंग भी अनूठे हैं. जूता मार. लट्ठमार, फूलों की होली के अलावा तरह तरह तरीके खुशियां इजहार करने के हैं. इसी में एक है मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक उपला मार होली.

Unique Holi of Muzaffarnagar : किसानों की राजधानी सिसौली में खेली गई उपला मार होली.
Unique Holi of Muzaffarnagar : किसानों की राजधानी सिसौली में खेली गई उपला मार होली.
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 12:18 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में टिकैत की राजधानी सिसौली में होलिका दहन के वक्त की एक अनोखी परंपरा है. इसके तहत होलिका दहन के तुरंत बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ आमने-सामने आ जाती है और एक दूसरे पर होलिका में डालने वाली सामग्री जैसे उपले एवं दूसरी चीजों से वार करते हैं. पीढ़ियों से चली आ रही यह परंपरा सिसौली की विशेष पहचान बन गई है. मंगलवार को होलिका दहन के बाद सिसौली में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की सिसौली में होलिका दहन के बाद लोग दो टोलियों में बंटने के बाद इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बने. लोगों ने होलिका में लगाए हुए उपले उठाकर एक-दूसरे की ओर फेंक कर रस्सी निभाई. इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौजूद रहता है और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करता है. पुलिस बल दोनों गुटों के बीच में खड़ा हो जाता है, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति ऐसी हो जाती है कि उपले पुलिसवालों की तरफ भी फेंके जाते हैं. इसके बाद पुलिस गांव से चली जाती. इसमें सिसौली के आसपास के गांव के भी लोग आ जाते हैं.

Union Minister Sanjeev Balyan: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में कोर्ट में पेश हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व उनका पूरा परिवार यह सब देखने के लिए आता है. सिसौली को महेंद्र सिंह टिकैत की राजधानी कहते हैं और यहीं से चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू का गठन किया था. यूनियन का राष्ट्रीय मुख्यालय भी यही है. टिकैत परिवार के साथ साथ यहां बालियान खाप के सभी आसपास के गांव के लोग भी यह परंपरा देखने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें : Minister Sanjeev Balyan को बलकटी से काटने वाले बयान पर नरेश टिकैत ने कही बड़ी बात, बोले- ये गलत

मुजफ्फरनगर : जिले में टिकैत की राजधानी सिसौली में होलिका दहन के वक्त की एक अनोखी परंपरा है. इसके तहत होलिका दहन के तुरंत बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ आमने-सामने आ जाती है और एक दूसरे पर होलिका में डालने वाली सामग्री जैसे उपले एवं दूसरी चीजों से वार करते हैं. पीढ़ियों से चली आ रही यह परंपरा सिसौली की विशेष पहचान बन गई है. मंगलवार को होलिका दहन के बाद सिसौली में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की सिसौली में होलिका दहन के बाद लोग दो टोलियों में बंटने के बाद इस ऐतिहासिक परंपरा का हिस्सा बने. लोगों ने होलिका में लगाए हुए उपले उठाकर एक-दूसरे की ओर फेंक कर रस्सी निभाई. इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस बल भी मौजूद रहता है और शांति-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करता है. पुलिस बल दोनों गुटों के बीच में खड़ा हो जाता है, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति ऐसी हो जाती है कि उपले पुलिसवालों की तरफ भी फेंके जाते हैं. इसके बाद पुलिस गांव से चली जाती. इसमें सिसौली के आसपास के गांव के भी लोग आ जाते हैं.

Union Minister Sanjeev Balyan: मुजफ्फरनगर दंगा मामले में कोर्ट में पेश हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व उनका पूरा परिवार यह सब देखने के लिए आता है. सिसौली को महेंद्र सिंह टिकैत की राजधानी कहते हैं और यहीं से चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू का गठन किया था. यूनियन का राष्ट्रीय मुख्यालय भी यही है. टिकैत परिवार के साथ साथ यहां बालियान खाप के सभी आसपास के गांव के लोग भी यह परंपरा देखने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें : Minister Sanjeev Balyan को बलकटी से काटने वाले बयान पर नरेश टिकैत ने कही बड़ी बात, बोले- ये गलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.