ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट - संजीव बालियान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बालियान ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोविड टेस्ट कराने की अपील की है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:03 AM IST

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था. इस टेस्ट की सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ट्विट.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ट्विट.

संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
कोरोना वायरल की दूसरी लहर और अधिक तेजी से पांव पसार रही है. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के हर रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बालियान ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 15,353 नए मरीज

यूपी में मिले इतने मरीज
प्रदेश भर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 67 लाख 61 हजार 69 सैंपल्स की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के 71 हजार 241 एक्टिव मामले हैं.

प्रदेश में अब तक 6 लाख 11 हजार 622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 72 लाख 72 हजार 734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12 लाख 42 हजार 562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है. इस प्रकार प्रदेश में कुल 85 लाख 15 हजार 296 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था. इस टेस्ट की सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ट्विट.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ट्विट.

संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
कोरोना वायरल की दूसरी लहर और अधिक तेजी से पांव पसार रही है. देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के हर रोज एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बालियान ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 15,353 नए मरीज

यूपी में मिले इतने मरीज
प्रदेश भर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 2,03,780 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 67 लाख 61 हजार 69 सैंपल्स की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के 71 हजार 241 एक्टिव मामले हैं.

प्रदेश में अब तक 6 लाख 11 हजार 622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 72 लाख 72 हजार 734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 12 लाख 42 हजार 562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है. इस प्रकार प्रदेश में कुल 85 लाख 15 हजार 296 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.