ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी का मामला: त्यागी समाज ने मंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर किया धरना प्रदर्शन - Youth leader Akshu Tyagi

मुजफ्फरनगर में श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री के आवास पर त्यागी समाज ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने इंसाफ नहीं मिलने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

etv bharat
त्यागी समाज
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:34 PM IST

मुजफ्फरनगरः श्रीकांत त्यागी मामले में कार्रवाई न होने पर त्यागी समाज के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के घर का घेराव किया. केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर त्यागी समाज के पक्ष में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को अब डेढ़ दो महीने हो गए हैं. त्यागी समाज ने धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन सरकार एवं सरकार के किसी भी नुमाइंदे के कानों पर अभी तक कोई भी जूं नहीं रेंगी है. उन्होंने कहा कि 'हमारे समाज के बुद्धिजीवी एवं बड़े लोगों के द्वारा यह कहा गया है कि जब हम मुजफ्फरनगर के भाजपा सांसद डॉ. संजीव बालियान को वोट कर सकते हैं, तो हम इंसाफ के लिए कहां जाएंगे.'

अक्षु त्यागी का कहना है कि 'खुद डॉक्टर संजीव बालियान ने भी यह बात स्वीकारी है कि त्यागी समाज भाजपा का ही वोटर है, जिसके चलते अब हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न हम अपने सांसद डॉ. संजीव बालियान के आवास पर ही धरना प्रदर्शन करें और अपनी मांगे उनके समक्ष रखें.

धरना प्रदर्शन के सवाल पर अक्षु त्यागी का कहना है कि 'जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हम यहां अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे. हालांकि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान अपने आवास पर नहीं थे. एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस भी यहां सुरक्षा में लगी है. अब देखना यह होगा कि आखिर त्यागी समाज का यह धरना प्रदर्शन कब तक जारी रहेगा।. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद डॉ. संजीव बालियान इस पूरे मामले में क्या कुछ कह पाएंगे.

पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर त्यागी समाज ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग

मुजफ्फरनगरः श्रीकांत त्यागी मामले में कार्रवाई न होने पर त्यागी समाज के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के घर का घेराव किया. केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर त्यागी समाज के पक्ष में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
त्यागी समाज के युवा नेता अक्षु त्यागी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को अब डेढ़ दो महीने हो गए हैं. त्यागी समाज ने धरना प्रदर्शन भी किया है, लेकिन सरकार एवं सरकार के किसी भी नुमाइंदे के कानों पर अभी तक कोई भी जूं नहीं रेंगी है. उन्होंने कहा कि 'हमारे समाज के बुद्धिजीवी एवं बड़े लोगों के द्वारा यह कहा गया है कि जब हम मुजफ्फरनगर के भाजपा सांसद डॉ. संजीव बालियान को वोट कर सकते हैं, तो हम इंसाफ के लिए कहां जाएंगे.'

अक्षु त्यागी का कहना है कि 'खुद डॉक्टर संजीव बालियान ने भी यह बात स्वीकारी है कि त्यागी समाज भाजपा का ही वोटर है, जिसके चलते अब हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न हम अपने सांसद डॉ. संजीव बालियान के आवास पर ही धरना प्रदर्शन करें और अपनी मांगे उनके समक्ष रखें.

धरना प्रदर्शन के सवाल पर अक्षु त्यागी का कहना है कि 'जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, हम यहां अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे. हालांकि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान अपने आवास पर नहीं थे. एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस भी यहां सुरक्षा में लगी है. अब देखना यह होगा कि आखिर त्यागी समाज का यह धरना प्रदर्शन कब तक जारी रहेगा।. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद डॉ. संजीव बालियान इस पूरे मामले में क्या कुछ कह पाएंगे.

पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर त्यागी समाज ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.